Yamunanagar News: यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल सबसे पहले हुई शुरू, जिले के 22 हजार किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
यमुनानगर :- कल हरियाणा के यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल में विधिवत तरीके से पूजन करवाया गया. इस पूजन के बाद से ही गन्ने का पेराई सत्र भी शुरू हो गया है. उद्घाटन करने के लिए मुख्य संचालन अधिकारी एसके सचदेवा व एमडी आदित्य पुरी की बेटी नयन पुरी भी वहां मौजूद रही. इसी दौरान Management की तरफ से अबकी बार शुगर मिल में 175 लाख क्विंटल के करीब गन्ना पैराई का Target भी निर्धारित किया गया है. इस दौरान गन्ना Supply मिल में कई किसान भी मौजूद रहे.
मैनेजमेंट की तरफ से बनाए गए 45 खरीद केंद्र
साथ ही करएहेड़ा खुर्द गांव के घनश्याम दास को भी सम्मानित किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुगर मिल में जितना भी गन्ना आता है, इसका रकबा तकरीबन 96 हजार एकड़ है. गन्ने की खरीद को बेहतर बनाने के लिए अबकी बार मैनेजमेंट की तरफ से 45 खरीद केंद्र भी बनाए गए हैं. इन खरीद केदो में किसानों की तरफ से अपनी गन्ना ट्रॉलियों के माध्यम से खरीद केंद्रों पर डाली जाएगी. वही Sugar मिल ने भी गन्ने को खरीद केंद्र से लाने ले जाने के लिए अपने वाहन लगा दिए गए हैं.
इन जिलों के किसानों को होगा लाभ
यदि पिछले वर्ष की आंकड़ों की बात की जाए, तो गन्ना मील में 166 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी. वही 28 सालों के बाद एक बार फिर से 31 अक्टूबर को मिल का पैराई सीजन शुरू हुआ है. इससे पहले साल 1995 में इसी तारीख को शुभारंभ हुआ था. बता दे कि सरस्वती शुगर मिल हरियाणा व पंजाब की पहली शुगर मिल है, जो कि इतनी जल्दी शुरू हुई है. मुख्य संचालन अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मिल का पैराई सीजन शुरू होने से यमुनानगर के आसपास लगने वाले जिलों के तकरीबन 22000 किसानों को भी लाभ होने वाला है. अब किसान समय पर गेहूं की बिजाई कर पाएंगे.
Very good news