Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर में लगाई गई धारा 144, भारी पुलिस बल तैनात
यमुनानगर :- आज हरियाणा के यमुनानगर में भारत गौरवशाली रैली का आयोजन किया जाएगा. यहां राजनाथ सिंह भाजपा की जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली में शिरकत करेंगे.आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार Haryana के यमुनानगर में आने वाले हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री की सुरक्षा के लिए जिले में कड़ी व्यवस्था की गई है. उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
इसी के तहत अंबाला, करनाल, रोहतक रेंज से भी स्पेशल फोर्स, 4 बटालियन कमांडो समेत 1300 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इसी के साथ साथ खुफिया तंत्र को भी पूरी तरह से Alert कर दिया गया है. डॉग स्क्वायड की टीमों की तरफ से भी मंच व आसपास के इलाकों की छानबीन की गई है. रक्षा मंत्री की सुरक्षा में इतने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं कि यहां पर कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.
इस जिले में लागू की गई धारा 144
वहीं प्रशासन की तरफ से जिले में धारा 144 लगा दी गई है. यहां पर ड्रोन उड़ाने तक की पाबंदी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी रैली स्थल के आसपास मॉकिड्रल की गई है. DSP राजीव ने पुलिसकर्मियों को बताया कि किस प्रकार रैली में आने वाले लोगों की चेकिंग की जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई पुलिसकर्मियों की सिविल वर्दी में भी Duty लगा दी गई है. डीसी आयुष सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आने- जाने वाले रास्ते हेलीपैड क्षेत्र, मंत्री के उपयोग किए जाने वाले फनल क्षेत्र तथा हेलीकॉप्टर से 1 किलोमीटर की परिधि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
इस समय तक लागू रहेंगे ये आदेश
सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए जिले में 4 या 4 से ज्यादा व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रित होने नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र जैसे कि अग्नि अस्त्र, तलवार, सिख समुदाय के कृपाण को छोड़कर, चाकू, खुला पैट्रोल एंड डीजल आदि प्रकार के हथियार लेकर नहीं जा सकते. यह आदेश केंद्रीय मंत्री के आने से 4 घंटे पहले और जाने के एक 1 घंटे बाद तक लागू होगा.