यमुनानगर में रोडवेज बस ने हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, नहीं बच पाई जान
यमुनानगर :- यमुनानगर में शहर के बीच में National Highway पर हनुमान मंदिर के पास हुआ एक सड़क हादसा जिसमे पुलिस में तैनात 40 वर्षीय सब इंस्पेटर आनंद कुमार की मौत हो गई. वीरवार को आनंद कुमार CM ड्यूटी के दौरान आए थे. शुक्रवार सुबह को जब वो ड्यूटी के लिए घर से निकले तो हाईवे पर सड़क पार करते समय Roadways Bus ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया.
अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने दी सलामी
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सारी तफ्तीश के बाद शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार के दौरान उनके सम्मान में पुलिस कर्मचारियों द्वारा सलामी दी गई. सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार का निवास स्थान शहर की गीता कॉलोनी में स्थित है. वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.
बस से टक्कर लगते ही हो गई थी SI आनंद कुमार की मृत्यु
जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में उनकी ड्यूटी मुलाना सब यूनिट में थी. यमुनानगर में CM ड्यूटी के दौरान वो आए थे. शुक्रवार वो सुबह जब ड्यूटी के लिए घर से निकले तो शहर में नेशनल हाईवे पर सरोजिनी कालोनी हनुमान मंदिर के पास से वो पैदल सड़क पार कर रहे थे. अचानक से कमानी चौक की तरफ से एक Roadways Bus आई और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर तुरंत मौके पर ही आनंद कुमार की मृत्यु हो गई.
पुलिस के पहुँचने से पहले बस चालाक हो गया था फरार, केस हुआ दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जब पहुंची तो तब तक बस चालक वहां से फरार हो चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले की पूरी जांच पड़ताल सब इंस्पेक्टर कुशल राणा कर रहे हैं. उन्होंने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्यवाही अभी जारी है.