Yamunanagar News: यमुनानगर के बसंत ने किया कमाल, UPSC परीक्षा में हासिल किया 47वां रैंक
युमनानगर, Yamunanagar News :- जैसा की आपको पता है कि यूपीएससी की तरफ से कल रिजल्ट जारी कर दिया गया. हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी खंड के रहने वाले मेहरमाजरा निवासी बलविंदर सिंह के पुत्र बसंत सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके ना केवल अपने जिले बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश भर में 47वीं रैंक हासिल की है. जबकि ओबीसी श्रेणी की बात की जाए, तो उनके पूरे देश में दूसरा स्थान है. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रह रहे हैं.
UPSC में हासिल किया 47 वा रैंक
इनका पैतृक गांव मेहरमाजरा है, गांव के छोरे की सफलता से ना केवल उनके गांव बल्कि जिले के लोग खाफी खुश दिखाई दे रहे है. इनके पिता बलविंदर सिंह खादी ग्राम उद्योग में अधिकारी रह चुके हैं, वहीं इनकी मां रेखा रानी ग्रहणी है. बसंत की 12वीं तक की पढ़ाई चंडीगढ़ के केंद्रीय विद्यालय में हुई थी, उनकी बहन वैशाली सिंह भी इसी केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हुई है. वैशाली हरियाणा में एचसीएस अधिकारी है और आबकारी एवं कराधान विभाग में सेवाए दे रही है. बसंत सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट थे.
शुरू से ही पढ़ाई में रहे है इंटेलीजेंट
12th पास करने के बाद इन्होंने आईआईटी दिल्ली में एडमिशन ले लिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद आईआईटी दिल्ली से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में एमटेक की. इस दौरान परीक्षा दी तो उनका चयन इसरो में हो गया. इन्हें शुरू से ही लोक सेवा में जाना था. पहली बार इन्होंने जब परीक्षा दी तो इन्हें 300वी रैंक मिला थी, जिससे यह खुश नहीं थे. इनका सिलेक्शन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में भी हो गया था, जहां अभी उनकी ट्रेनिंग चल रही है. इसके बाद बसंत ने दोबारा परीक्षा दी और UPSC में 47 वा स्थान हासिल किया.