रोज 500 रुपये की जमा कर आप भी बन सकते है करोड़पति, जानें Mutual Fund का यह फॉर्मूला
फाइनेंस न्यूज़ :- कौन ये सपना नही देखता होगा कि वो करोड़पति बने और उसके पास अपार दौलत हो. सपना तो हर कोई देखता है लेकिन ऐसा कोई रास्ता नजर नहीं आता जिससे वो कम समय में और थोड़े पैसों में अमीर बन जाए क्योंकि Salary के आखिर तक तो मुश्किल से ही कुछ बच पाता होगा. महीने की शुरआत के दिनों में पैसे खतम होने लगते हैं.
बिना मेहनत के करोड़पति बनने का आसान तरीका
अब आपको जानकर खुशी होगी या फिर यूं कहिए कि हैरानी होगी कि आप बिना कोई Extra मेहनत किए बहुत आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने थोड़ी सी Savings करनी पड़ेगी. बस उसके लिए आपको अपने फालतू के खर्चों में थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी. उसका भी तरीका आपको बताते हैं.
रोज़ाना महज़ 500 रूपए की करनी होगी सेविंग
आप हर महीने कितने ही पैसे फालतू की चीजों में या फिर महंगे Restaurant में खर्च कर देते हैं. अगर उन्हीं में से आप 500 रूपए बचाकर Savings करें तो आप करोड़ों का Fund जमा कर सकते हैं. आप 500 रूपए Daily के 15000 महीने के जमा करके करोड़ों का Fund जमा कर सकते हैं. ये करोड़ों का फंड इकट्ठा करने के लिए ये 15000 रूपए आपको Mutual Fund में निवेश करने होंगे.
निवेश कैसे करने हैं उसका तरीका आपको बताते हैं
500 रूपए आपको Mutual की SIP में रोजाना निवेश करने होंगे. 500 रूपए के हिसाब से महीने के 15000 रूपए आप निवेश करते हैं. ब्याज का मिलाकर आपको Fund पूरा होने के बाद जो राशि मिलेगी वो करोड़ों की होगी. आइये Calculation के हिसाब से आपको समझाते है. मानो रमेश ने हर महीने Mutual Fund में 500 रूपए SIP रोजाना जो महीने के 15000 के रूप में निवेश हुए, इस निवेश पर रमेश को हर महीने 15 फीसदी ब्याज मिलेगा. जिससे 15 साल बाद Fund की Maturity के बाद जो Amount होगा वो करोड़ों का हो सकता है.
इस प्रकार करोड़ों की हो सकती है आपकी राशि
अब ऐसे ही हर महीने रमेश ने अगर SIP में 15000 डाले तो एक साल में ये राशि 180000 हो जाएगी और फिर 15 साल बाद आपकी ये राशि 270000 होगी. अब इस पर जो ब्याज बनेगा वो कमाई 730000 की होगी. इस प्रकार आपकी राशि करोड़ों की राशि हो सकती है और आपको जानकारी के तहत बता दें SIP में आपके ब्याज की गणना Compounding के आधार पर होती है.