ATM से पैसा निकालने के साथ कर सकते हैं ये बड़े 6 काम, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात
ATM Use :- यदि आप भी एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इस बारे में अवश्य ही जानकारी होगी कि एटीएम का इस्तेमाल केवल कैश निकालने के लिए नहीं किया जाता इसके अलावा भी कई और काम एटीएम के जरिए किए जाते हैं. बता दे कि आप एटीएम से गैर वित्तीय लेनदेन भी कर सकते हैं. इसी वजह से ग्राहकों की संख्या कम होने के बावजूद भी कई Bank अभी भी एटीएम ब्रांच खोल रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ATM का उपयोग करके कई अन्य महत्वपूर्ण लेनदेन भी किए जा सकते हैं, परंतु अधिकतर व्यक्तियों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती.
क्या होता है ATM
ऑटोमेटेड टेलर मशीन एक कंप्यूटराइज मशीन है, जो ग्राहकों को बैंक में जाए बिना अपने खातों तक पहुंचने, कैश निकलवाने और अन्य वित्तीय संचालन करने की अनुमति प्रदान करती है. इसके लिए आपको अपना एटीएम पिन डालने से पहले दिए गए स्लॉट में अपना कार्ड डालना होता है. इसके बाद आपको जितना भी कैश निकलवाना होता है, इस बारे में जानकारी देनी होती है.
ATM के फायदे
- कैश निकलवाने के अलावा आप अपने एटीएम कार्ड के जरिए अपने बैंक का बैलेंस भी जान सकते हैं.मिनी स्टेटमेंट की तरफ से पिछले 10 दिनों की जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाती है.
- एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे में तुरंत नगदी भेजी जा सकती है, इस निशुल्क और आसान सेवा का उपयोग करके आप हर दिन अपने प्रिय जनों को 40000 रूपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड भुगतान किसी भी विजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- आप खातों के बीच फंड ट्रांसफर यदि करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. एक कार्ड से अधिकतम 16 खाता लिंक किया जा सकते हैं.
- आप एटीएम से चेक बुक आर्डर भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको एटीएम से रिक्वेस्ट जनरेट कर अपने एड्रेस पर चेक बुक मंगवानी होती हैं.
- आप एटीएम से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड कर और अपने मोबाइल के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.