Indian Railways के साथ एजेंट बन कर सकते है काम, हर महीने होगी 80,000 रुपये की कमाई
बिजनेस डेस्क :- यदि आप भी कोई Business शुरू करना चाहते हैं, तो आप Indian Railways के साथ जुड़कर अपना Business शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको Indian Railway Catering and Tourism Corporation की वेबसाइट पर जाकर Agent बनने के लिए Apply करना है. इस काम के जरिए आप घर बैठे हर महीने हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस Business के बारे में Detail से बताते हैं.
IRCTC एजेंट बनकर ऐसे होगी कमाई
जब आप IRCTC की वेबसाइट पर एक Authorized Ticket Booking Agent बन जाएंगे तब आप घर बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं. जिस प्रकार रेलवे काउंटर पर Clerk टिकट काटते हैं उसी तरह आपको भी यात्रियों का ऑनलाइन टिकट काटना है. IRCTC के Authorized टिकट बुकिंग एजेंट बनने के बाद आप हर तरह की ट्रेन बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल तथा आरएसी आदि शामिल है. टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी की तरफ से Agent को अच्छा Commission दिया जाता है.
80,000 रूपये की कमाई
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन रेलवे की एक Service है. आईआरसीटीसी में एजेंट बनने के बाद आप 80,000 रुपये महीना कमा सकते हैं. यदि आप एक एजेंट है तथा किसी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करते हैं तो आपको 20 रुपये प्रति टिकट तथा एसी क्लास का टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 40 रूपये का कमीशन दिया जाता है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के द्वारा टिकट का 1% भी Agent को दिया जाता है.
IRCTC एजेंट बनने के लिए फीस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IRCTC का एजेंट बनने के लिए आपको कुछ फीस भी देनी पड़ती है. यदि आप 1 साल के लिए आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको 3,999 रूपये फीस देनी होगी. यदि आप 2 साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको 6,999 फीस Pay करनी होती है. इसके साथ ही एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रूपये की फीस, 1 महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रूपये तथा 1 महीने में 300 से अधिक टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 5 रूपये की फीस देनी होती है.