चाणक्य-नीति
कम उम्र में ही बन जाओगे धनवान आज ही अपनये यह तीन आदतें हमेशा जेब में होगा पैसा
जिस इंसान में यह आदतें होती हैं, वह जीवन भर तरक्की करता है. दूसरों से दो कदम आगे रहता है.
इसके साथ ही ऐसे आदमी की जेब पैसों से भरी रहती है. आर्थिक परेशानियां नहीं होती हैं.
आचार्य चाणक्य ने दान देना सबसे उत्तम कार्य बताया है. दान करने की आदत आदमी का जीवन खुशहाल कर देती है.
चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति दान करता है, वह धनवान हो जाता है. दान करने से धन-दौलत बढ़ जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान के अंदर समय की कद्र करने की आदत भी होनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी व्यक्ति समय का सही इस्तेमाल करता है, वह हर काम में सफल हो जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति की वाणी में मिठास होती है, वह दुश्मनों को दोस्त बना लेता है.
मीठी वाणी बोलने वाला आदमी हर काम में सफल हो जाता है. ऐसा आदमी कम समय में ही धनवान हो जाता है.