इन तीन बैंको में कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI की लिस्ट में SBI समेत सिर्फ ये बैंक शामिल
नई दिल्ली :- हमारे देश में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक है, हर कोई बैंक में अपनी Saving, आभूषण इत्यादि रखता है. पर क्या यहां पर आपका पैसा और ज्वेलरी सुरक्षित रहेगी. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कौन सा Bank सबसे सुरक्षित है. रिजर्व बैंक की तरफ से ऐसे बैंकों की List जारी की गई है जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है.
कभी नहीं डूबेंगे यह बैंक
आपको भी इस बारे में अवश्य पता होना चाहिए कि आपका अकाउंट किस बैंक में है और वह कितना Safe है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि SBI, HDFC Bank और ICICI Bank घरेलू स्तर पर फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से Important Bank बने हुए हैं. देश में फाइनेंशियल सिस्टम के लेवल पर ये इतने बड़े हैं कि ये ‘डूब’ नहीं सकते.
अगस्त 2015 से जारी किये जाते है जरूरी बैंकों के नाम
रिजर्व बैंक अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के अनुसार जरूरी बैंकों के नामों की जानकारी जारी करता है. नियमों के अनुसार , ऐसे संस्थानों को प्रणाली के स्तर पर महत्व (SIS) के आधार पर चार श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है. केंद्रीय बैंक ने बयान में बताया कि जहां ICICI Bank पिछले साल की तरह ही श्रेणी आधारित संरचना में बना हुआ है. वहीं SBI और HDFC Bank Higher Category में चले गए हैं.
श्रेणी 1 से 2 में ट्रांसफर हुआ HDFC
SBI श्रेणी (बकेट) तीन से श्रेणी चार में Transfer हो गया और एचडीएफसी बैंक श्रेणी एक से श्रेणी दो में स्थानांतरित हो गया. इसका अर्थ है कि बैंकों को जोखिम भारांश परिसंपत्तियों (RWA) के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त सामान्य इक्विटी शेयर पूंजी (Tier 1) को पूरा करना होगा. घरेलू स्तर पर व्यवस्था के मुताबिक महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) को लेकर एक अप्रैल, 2025 से एसबीआई के लिए अधिभार 0.8 प्रतिशत होगा. वहीं, HDFC Bank के लिए 0.4 प्रतिशत होगा. RBI ने कहा कि इसीलिए 31 मार्च, 2025 तक SBI और HDFC बैंक के लिये डी-एसआईबी अधिभार क्रमश: 0.6 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत होगा.