31 दिसंबर के बाद रुक जाएगी आपकी UPI लेन देन, PhonePe, Google Pay वाले करे गौर
नई दिल्ली :- आज के मौजूदा समय में हर व्यक्ति डिजिटल Payment से जुड़ता जा रहा है. यदि आप भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही बैंक की तरफ से कुछ यूपीआई आईडी पर रोक लगाई जा सकती है. अगर आपने भी पिछले काफी समय से अपनी UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब आपको अलर्ट होने की आवश्यकता है. NPCI की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही Bank की तरफ से बड़े कदम उठाए जा सकते है.
Bank लगा सकता है इन UPI आईडी पर रोक
अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है और आप डिजिटल लेनदेन के लिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की होने वाली है. जल्द ही Bank की तरफ से यूपीआई आईडी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी कि एनपीसीआई की तरफ से बैंकों और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइड जैसे कि गूगल पर फोन Pay आदि के उन ग्राहकों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिन्होंने पिछले 1 साल से यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है.साथ ही इस प्रकार की ID पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
ये यूजर्स नए साल के बाद नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन Payment
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार सभी टीपीएपी और डीएसपी बैंक उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी और उसे जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान करें, जिसने पिछले 1 साल में बैंक के जरिए कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं की है. ऐसी यूपीआई पर नए साल के बाद से यूजर्स ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. अगर आपने भी लंबे समय से अपने यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब आपको अलर्ट होने की आवश्यकता है.