Zomato समेट रहा है अपना कारोबार, 225 शहरों से बाहर निकली कंपनी
बिज़नेस डेस्क :- देश में Online Food Delivery का काम करने वाली कंपनी Zomato ने पिछले महीने लगभग 225 छोटे शहरों में अपना Business बंद कर दिया है. कुछ Media Reporters के अनुसार इस बात का खुलासा Company की दिसंबर तिमाही की आय निर्धारित Report में किया गया था. बताया जा रहा है कि Zomato के Chief Financial अधिकारी अक्षत गोयल ने कंपनी के शेयरधारकों को एक पत्र लिखकर बताया है कि जनवरी के महीने में हम लगभग 225 छोटे शहरों में अपना कारोबार बंद कर रहे हैं. उन्होंने माना कि हालात चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आने वाले हफ्तों में परिस्थितियां सुधरने की उम्मीद जताई है.
कारोबार समेटने की वजह
Zomato के Chief Financial गोयल के मुताबिक Zomato को जिन शहरों से पीछे हटना पड़ा है, वहां का प्रदर्शन पिछले कुछ तिमाहियो में खराब रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन शहरों में कारोबार बंद करने से Company की लागत पर बहुत असर नहीं पड़ेगा. कंपनी की सालाना Report बताती है कि 2021 – 22 में Zomato का Business देश के 1000 से अधिक शहरों में चल रहा था.
कंपनी का नुकसान 5 गुना बढ़ा
Zomato Company ने अक्टूबर – दिसंबर तिमाही से जुड़ी Report जारी कर दी है. इसमें स्कल ऑर्डर मूल्य का 0.3 फ़ीसदी योगदान रहा है. Company के अनुसार अक्टूबर – दिसंबर तिमाही में उसका राजस्व 75 फ़ीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए पहुंच गया है. परंतु Company का नुकसान 5 गुना बढ़कर 346 करोड रुपए हो गया है.
Shares की कीमत भी घटी
इसी बीच शुक्रवार को कंपनी का Share 2% टूट गया है. बीएसई पर Company का शेयर 2.02% टूटकर 15.30 रुपए पर बंद हुआ. आपको बता दें कि दिन में कारोबार के दौरान यह 7.4 प्रतिशत के नुकसान से 50.35 रूपये पर आ गया था. National Stock Exchange में कंपनी का शेयर 1.65% की गिरावट के साथ 53.50 पर आ गया है.
VILL sailmpur Post Umarsenda Bharthana Etawah