नई दिल्ली

Zomato समेट रहा है अपना कारोबार, 225 शहरों से बाहर निकली कंपनी

बिज़नेस डेस्क :- देश में Online Food Delivery का काम करने वाली कंपनी Zomato ने पिछले महीने लगभग 225 छोटे शहरों में अपना Business बंद कर दिया है. कुछ Media Reporters के अनुसार इस बात का खुलासा Company की दिसंबर तिमाही की आय निर्धारित Report में किया गया था. बताया जा रहा है कि Zomato के Chief Financial अधिकारी अक्षत गोयल ने कंपनी के शेयरधारकों को एक पत्र लिखकर बताया है कि जनवरी के महीने में हम लगभग 225 छोटे शहरों में अपना कारोबार बंद कर रहे हैं. उन्होंने माना कि हालात चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आने वाले हफ्तों में परिस्थितियां सुधरने की उम्मीद जताई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

zomato

कारोबार समेटने की वजह

Zomato के Chief Financial गोयल के मुताबिक Zomato को जिन शहरों से पीछे हटना पड़ा है, वहां का प्रदर्शन पिछले कुछ तिमाहियो में खराब रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन शहरों में कारोबार बंद करने से Company की लागत पर बहुत असर नहीं पड़ेगा. कंपनी की सालाना Report बताती है कि 2021 – 22 में Zomato का Business देश के 1000 से अधिक शहरों में चल रहा था.

कंपनी का नुकसान 5 गुना बढ़ा 

Zomato Company ने अक्टूबर – दिसंबर तिमाही से जुड़ी Report जारी कर दी है. इसमें स्कल ऑर्डर मूल्य का 0.3  फ़ीसदी योगदान रहा है. Company के अनुसार अक्टूबर –  दिसंबर तिमाही में उसका राजस्व 75 फ़ीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए पहुंच गया है. परंतु Company का नुकसान 5 गुना बढ़कर 346 करोड रुपए हो गया है.

Shares की कीमत भी घटी 

इसी बीच शुक्रवार को कंपनी का Share 2% टूट गया है. बीएसई पर Company का शेयर 2.02% टूटकर 15.30 रुपए पर बंद हुआ. आपको बता दें कि दिन में कारोबार के दौरान यह 7.4 प्रतिशत के नुकसान से 50.35 रूपये पर आ गया था. National Stock Exchange में कंपनी का शेयर 1.65% की गिरावट के साथ 53.50 पर आ गया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button