Gori Nagori Biography in Hindi: कौन है हरियाणा की शकीरा, इनके बोल्ड डांस के करोड़ो लोग है दीवानें
राजस्थान, Gori Nagori Biography in Hindi :- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम काफी फेमस है. इन्होंने अपने डांस से क्या हरियाणा, क्या राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, पंजाब सभी राज्यों के लोगों को हिला रखा है. यदि अभी भी आपको नहीं पता चला कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, तो बता दे कि इनका नाम गोरी नागोरी है. इन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी नागोरी अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती है. अक्सर इनकी तुलना हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी के साथ भी की जाती है. आज की इस खबर में हम आपको गोरी नागोरी के जीवन से जुड़ी हुई तमाम तरह की जानकारी देंगे.
Gori Nagori Birth
हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के एक मुस्लिम परिवार में हुआ. गोरी नागोरी का जन्म 11 June 1990 को राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर में हुआ था. यह एक साधारण परिवार से संबंध रखती है. इनकी माता ग्रहणी है और पिता राजस्थान PWD विभाग में काम करते थे. गोरी नागोरी का एक भाई भी है जिसका नाम मलिक है. गोरी नागोरी को बचपन से ही Dance का काफी शौक था. शुरुआत में इनके घरवाले इनके डांस को पसंद नहीं करते थे, परंतु बाद में वह भी उनके Support में आ गए. गोरी नागोरी का रियल नेम तसलीमा बानो है. यह राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली आदि अन्य राज्यों में ज्यादा फेमस है. गोरी कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को खुद का आइडल मानती है, इसी वजह से लोग इन्हें राजस्थान और हरियाणा की शकीरा भी कहते हैं.
Gori Nagori Biography In Hindi
- Gori Nagori Real Name : Taslima Bano
- Gori Nagori Nickname : Gori Nagori
- Gori Nagori date of Birth : 11 June 1990
- Gori Nagori Height : 5.5 Feet
- Gori Nagori Weight : 51 Kg
- Gori Nagori Father’s Name : Noor Mohammad
- Gori Nagori Mother’s Name : Not Reveal
- Gori Nagori Brother Name : Ikka Malik
- Gori Nagori School Name : Kotia Higher Secondary School, Nagaur
- Gori Nagori College : Jay Narayan Vyas Vishwavidyalay , Jodhpur
- Gori Nagori Education : Graduate
- Gori Nagori Profession : Model or Dancer
- Gori Nagori Live City : Medta
- Gori Nagori Eyes Colour : Black
- Gori Nagori Hair Colour : Black
Gori Nagori Education
जैसा कि आपको पता है कि गोरी नागोरी को बचपन से ही डांस करना बेहद पसंद था, परंतु उनके परिवार वाले शुरू में उनके साथ नहीं थे. गोरी नागोरी ने अपनी पढ़ाई घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल नागौर से पूरी की. उन्होंने बाद में कॉलेज की पढ़ाई के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में भी दाखिला लिया और बीए में स्नातक की डिग्री हासिल की.
How Gori Nagori Start Her Dancing Career
Gori Nagori को इस सफलता तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. गोरी नागोरी ने मात्र 9 साल की उम्र में ही डांस सीखना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्हें बचपन से ही डांस करना काफी पसंद था. जब वह बचपन में एक बार घरेलू कार्यक्रम में नाच रही थी, तब उनकी मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद इतना नाराज हो गए थे कि उन्हें तकरीबन 12 दिनों तक कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद भी गोरी जिद पर अड़ी रही, फिर भी परिवार वाले उसकी बात नहीं माने. बाद में गोरी की जमकर पिटाई भी की गई. गोरी के हौसले इतने मजबूत थे कि इतनी जबरदस्त मार के बाद भी उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
उन्होंने आठवीं कक्षा में एक Dance Program में हिस्सा लिया था, तब वह उसमें प्रथम आई थी. तब उनके पिता ने भी उनको सपोर्ट किया. वह अधिकतर हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर डांस करती है. गोरी नागोरी Sapna Chaudhry के साथ भी स्टेज शेयर कर चुकी है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Some Unknown Fact About Gori Nagori
- गोरी नागोरी ने 9 साल की उम्र में ही डांस करना शुरू कर दिया था.
- गोरी नागोरी राजस्थानी गीतों पर बोल्ड डांस करने की वजह से फेमस है, उन्हें कई मंचों पर बोल्ड डांस करते हुए देखा जाता है.
- यह हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर अनोखे तरीकों से डांस करती है.
- गोरी नागोरी ने एक बार टीवी पर शकीरा का डांस देखा था, उन्हें वह Dance इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे प्रभावित होकर इसी टाइप का डांस शुरू कर दिया .
- गोरी नागोरी का डांस कोलंबिया की फेमस सिंगर डांसर शकीरा से काफी मिलता-जुलता है, इसीलिए उन्हें हरियाणा और राजस्थान की शकीरा के नाम से भी जाना जाता है.
- पहला डांस करने के बाद गोरी को 12 दिनों तक कमरे में बंद कर दिया गया था, फिर भी उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा.
Gori Nagori Favourite
- Gori Nagori Favourite Actor : Salman Khan OR Shahrukh Khan
- Gori Nagori Favourite Actress : Kajol
- Gori Nagori Favourite Food : Biryani
- Gori Nagori Favourite Singer : Shreya Ghoshal
- Gori Nagori Favourite Cricketer : Sachin Tendulkar
- Gori Nagori Hobbies : Dancing OR Travelling
Gori Nagori Success Story
गोरी नागोरी को शुरुआती दिनों में ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ गाने से पहचान मिली थी. इसके बाद से ही तस्लीमा को उनकी रियल लाइफ में भी फैन्स गोरी नागोरी के नाम से ही जानने लगे. अब हर प्रोग्राम में गोरी नागोरी के डांस की फरमाइश की जाती है साल 2021 में 8 मई को रिलीज हुए उनके सॉन्ग घागरो ने भी रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया था.
गोरी नागोरी ने 1 साल के लिए डांस करना छोड़ दिया था, क्योंकि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. वह अपने पिता से बेहद प्यार करती थी, जिस वजह से वह डिप्रेशन में भी चली गई थी और उनका मन किसी भी काम में नहीं लग पा रहा था. उसके बाद उन्होंने फिर हिम्मत करते हुए नई शुरुआत की और एक से एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी. उसके बाद गोरी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. गोरी की इसी सफलता ने उन्हें कलर्स के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचा दिया था. जब वह स्टेज पर पहुंची थी तो उन्होंने सलमान खान को भी अपने साथ डांस करने के लिए मजबूर कर दिया था. गोरी और सलमान के डांस के क्लिप काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. बिग बॉस में भी उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता और अपनी सच्चाई दिखाई, वह ज्यादा दिनों तक शो में नहीं टिक पाई.
Gori Nagori Net- Worth
गोरी नागोरी के डांस के तो लाखों- करोड़ो लोग दीवाने हैं. वहीं उनकी कमाई की बात की जाए, तो गोरी नागोरी हर महीने करीब 60 से 70 हजार रूपये कमा लेती है और उनकी कुल संपत्ति 45 लाख रूपये के आसपास है. गोरी अभी मॉडलिंग फील्ड में भी काम कर रही है. बिग बॉस में जाने के बाद गोरी की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने वीडियोस और फोटोस शेयर करती रहती है. ब्रांड और Paid प्रमोशन के जरिए भी वह अच्छी खासी कमाई कर रही है. अब उनकी नेट वर्थ में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है.
Frequently Asked Questions
Question 1) गोरी नागोरी का रियल नेम क्या है?
Answer : तसलीमा बानो.
Question 2) गोरी नागोरी किस वजह से फेमस है?
Answer : गोरी नागोरी अपने बोल्ड डांस के लिए फेमस है.
Question 3) गोरी नागोरी का जन्म कब हुआ था?
Answer : 11 June 1990.
Question 4) हरियाणा की शकीरा के नाम से किसे जाना जाता है?
Answer : गोरी नागोरी.
Question 5) गोरी नागोरी का प्रोफेशन क्या है?
Answer : वह डांसर और मॉडल है.
One Comment