बायोग्राफीडांसर

Sapna Chaudhary Biography in Hindi: 12 साल की उम्र में ही छिन गया पिता का साया, Dancing और Singing के दम पर बनी हरियाणा की सुपर स्टार

चंडीगढ़, Sapna Chaudhary Biography in Hindi :- सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन कहा जाता है. शायद ही हरियाणा में कोई ऐसा होगा, जो सपना चौधरी को ना जानता हो. सपना चौधरी की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. उनके Song आते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा की Dancer Queen के नाम से मशहूर सपना चौधरी के बारे में जानकारी देंगे कि उनका जन्म कहां हुआ, उन्होंने कैसे अपना करियर बनाया और इतने सक्सेस हासिल की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sapna chaudhary

   

Sapna Chaudhary Birth 

Dancing Queen Sapna Chaudhary का जन्म 25 September 1990 हरियाणा के रोहतक में हुआ था. सपना चौधरी एक मध्यमवर्गीय जाट परिवार से संबंध रखती है. जब उनका जन्म हुआ था, तो उनकी मौसी ने भारतीय सुंदरी प्रतियोगिता और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के नाम पर उनका नाम सुष्मिता रखा.सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे. जब सपना की उम्र 12 साल की थी, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. घर में आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने Dance करना शुरू कर दिया, हालांकि वह हरियाणा में पैदा हुई थी परंतु अब वह Delhi में रहती है.

How Sapna Chaudhary Start His Career 

12 साल की उम्र में ही सपना चौधरी ने डांस करना शुरू कर दिया था. बाद में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा ग्रुप नाम से एक ग्रुप बनाया, जो भारत के प्रमुख ऑर्केस्ट्रा समूह में से एक है. उनका गाना सॉलिड बॉडी दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. Sapna Chaudhary सिर्फ 12वीं क्लास तक ही पढ़ी है. सपना ने 12वीं क्लास में आर्ट सब्जेक्ट लिया था. सपना चौधरी को पढ़ने का तो काफी शौक था, परंतु घर की मजबूरियों की वजह से उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई रोहतक से की. पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे, पिता की मौत के बाद सपना इतनी व्यस्त हो गई कि वह आगे की पढ़ाई कंटिन्यू नहीं कर पाई.

पिता की मौत के बाद सपना ने अपनी मां और भाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली और डांस करना शुरू कर दिया. सिंगिंग और डांसिंग के दम पर उन्होंने ना केवल अपना करियर बनाया, बल्कि अपने परिवार को भी चलाया. सपना के पहले गाने सॉलिड बॉडी ने उन्हें कुछ ही दिनों में स्टार बना दिया. देखते- देखते वह हरियाणा के लोगों के बीच काफी फेमस हो गई. उसके बाद सपना चौधरी फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई. इस शो को करने के बाद सपना चौधरी की पॉपुलर टीमें और चार चांद लग गए. बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस सीजन इलेवन में नजर आ चुकी है. इसके के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड मूवीस में आइटम सॉन्ग भी किया. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

Sapna Chaudhary Married Life 

सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी वीर साहू से मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी, परंतु उन्होंने उन्हें इग्नोर कर दिया. जब वीर ने सामने से बात की, तो वह शरमा गई और सोचने लगी कि अब तो उन्हें बात करनी पड़ेगी. उसी दौरान सपना चौधरी समझ गई थी कि वह बदमाश नहीं है, वह उन लोगों में से हैं जो जैसा दिखता है, वैसा नहीं है. फिर सपना और वीर दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों की बातचीत शुरू हो गई. करीब 4 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.  उसके बाद 24 फरवरी 2020 को दोनों ने चुपके से शादी कर ली. बता दें कि 15 December 2020 को सपना चौधरी ने अपने बेटे की फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिससे हड़कंप मच गया. तब जाके लोगों को पता चला कि सपना चौधरी की शादी हो गई है. सपना और साहू ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की.

Sapna Choudhary Biography in Hindi
  • Sapna Chaudhary Real Name – Sushmita Atri.
  • Sapna Chaudhary Date of Birth – 25 September 1990
  • Sapna Chaudhary Birthplace – Rohtak, Haryana
  • Sapna Chaudhary Age – 32 years
  • Sapna Chaudhary Education – 12th pass
  • Sapna Chaudhary Hometown – Najafgarh Delhi
  • Sapna Chaudhary Height – 5 feet 5 inch
  • Sapna Chaudhary Weight – 60 kg
  • Sapna Chaudhary Eyes Colour – Black
  • Profession dancer or singer
  • Cast – Jaat
  • Sapna Chaudhary Husband Name – Veer Sahu (singer)
  • Sapna Chaudhary Father’s Name – Bhupendra Atri
  • Sapna Chaudhary Mother’s Name – Neelam Sherawat
  • Sapna Chaudhary Brothers Name – Karan
  • Sapna Chaudhary Sister Name  – Megha Chaudhary
  • Sapna Chaudhary Bollywood first movie – 2019 (Dosti Ke Side Effect)

Sapna Chaudhary Superhit Songs List

  • Teri aakhya Ka Yo Kajal
  • Pani chhalke
  • Bol Tere Meethe
  • Gajban
  • Yaar Tera Chetak pe chale
  • Bavan Gaj ka Daman
  • Teri Lat lag Jagi
  • Sone Ki Tagdi
  • Jail
  • Main Teri nachaai Nachu hu
  • Chatak Matak
  • Gaon ki Bahu
  • Balam Alto
  • Sone Ki Tagdi
  • Fauji- faujan
  • Bavali tared
  • Ghagra
  • Badli Badli Lage
  • Goli chal javegi
  • Babaji
  • Khot
  • alat Palat
  • Ghungroo

There has been an old relationship with Controversies

  • जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी शुरू से ही विवादों में रही है. सपना चौधरी अपनी एक रागिनी की वजह से भी विवादों में आ गई थी. 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागिनी बिगड़ग्या गई थी. इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए और कई जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिस वजह से उनकी काफी परेशानियां बढ़ गई. उन पर दलित समाज भड़क गया और कहा कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को बावला कहकर अपमानित किया है. रागिनी के बोलो पर आपत्ति जताते हुए हिसार में डोगरान मोहल्ला स्थित चौकी में बहुजन आजाद मोर्चा ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी.
  • सिंगर और डांसर सपना चौधरी का यह गीत यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया. संजय चौहान ने बताया कि वह सब उसी जाति से संबंध रखते हैं, जिस जाति का उन्होंने अपमान किया है. इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 29 के थाने में एफआरदर्ज कर ली गई.
  • शिकायत सामाजिक संगठन निगाहे के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सपना और उनकी मंडली के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.
  • साथ ही जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया.  यह सब होने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी मोर म्यूजिक ने डांसर और कलाकार सपना चौधरी से अपने नाते तोड़ लिए.
  • मोर म्यूजिक कंपनी के संचालक राजेश मोर ने बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि सपना चौधरी से उनकी म्यूजिक कंपनी का कोई भी संबंध नहीं है. कंपनी ने अब मोर म्यूजिक के गानों पर सपना चौधरी के डांस करने पर भी बैन लगा दिया है.
  • उनका कहना है कि सपना चौधरी अगर उनके  गानों पर पब्लिक के सामने पैसा कमाने के लिए परफॉर्मेंस करेंगी, तो कंपनी उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी करेगी.

Sapna Sapna Choudhary Net worth and luxury Cars  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सपना चौधरी एक स्टेज परफॉर्मेंस के 25- 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. इनकी नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है. सपना चौधरी को गाड़ियों का बहुत शौक है. इनके पास आओडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गाड़ी है. इसके अलावा दिल्ली में भी इनका बंगला है, जिसमें सभी सुख-सुविधाएं हैं. सपना चौधरी ने बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’, ‘नानू की जानू’ और ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ में काम किया है.

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है. वह रोजाना अपने फैंस के लिए नए वीडियोस और फोटोस शेयर करते रहती है. उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखाई देते हैं. सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा Followers है.

Frequently Asked Questions

Question 1) सपना चौधरी का रियल नेम क्या है?

Answer : सुष्मिता अत्रि

Question 2) सपना चौधरी की Net worth क्या है?

Answer : 50 करोड़ के आस- पास.

Question 3) सपना चौधरी के पति का क्या नाम है?

Answer : वीर साहू.

Question 4) सपना चौधरी कहां की रहने वाली है?

Answer : हरियाणा के रोहतक की.

Question 5)सपना चौधरी की शादी कब हुई थी.

Answer : 24 फरवरी 2020.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे